Latest News उड़ीसा

ओडिशा के रूंगटा कारखाना में गिरा मशीनी ढांचा, दो श्रमिकों की मौत; 6 की हालत गंभीर


भुवनेश्वर। ढेंकानाल जिले के हिंदोल डिवीजन अंतर्गत झाड़बंध में मौजूद रूंगटा माइंस कारखाना में सोमवार को एक हादसा हुआ है। मैकेनिकल स्ट्रक्चर (यांत्रिकी ढांचा) के गिर जाने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, कारखाना के डीआरआई प्लांट में यह हादसा हुआ है। प्लांट नंबर 8 और 9 नंबर किलन प्लेटफार्म में माल शिफ्टिंग के समय ऊपर से लोहे की प्लेट खिसकर गिर गई। हादसा सोमवार की सुबह हुआ, काम चलने के दौरान अचानक यांत्रिकी ढांचा ढह गया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

वहां उस समय यांत्रिक ढांचा के नीचे कुछ श्रमिक काम कर रहे थे। हादसे में घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा किस प्रकार एवं किस परिस्थिति में हुआ है, वह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे के बाद से कारखाना में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। मृतक एवं घायल श्रमिकों का परिचय नहीं मिल पाया है।