Latest News उड़ीसा

ओडिशा में फिर से लग सकता है सख्त लॉकडाउन, सीएम नवीन पटनायक ने दी है चेतावनी…


  1. Lockdown Return: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों को कोविड -19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा राज्य सरकार एक बार फिर से कोरोना को लेकर लॉकडाउन के प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि केरल में कोविड संक्रमण के मामले चिंताजनक हैं. “इसलिए हमें संभावित तीसरी लहर से खुद को बचाने के लिए कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.”

सीएम ने दी है चेतावनी-लोग नहीं माने तो…

मंगलवार को, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में COVID-19 स्थिति की समीक्षा की और लोगों को संभावित तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी. सीएम ने कहा कि लोग नहीं माने तो फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. सीएम ने समीक्षा बैठक में हाट, बाजार, धार्मिक संस्थानों और स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रशासन को कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उन क्षेत्रों में सूक्ष्म नियंत्रण क्षेत्र बनाने का निर्देश दिया है जहां डेल्टा वैरिएंट के मामले पाए जा रहे हैं.

स्कूल जाने वाले बच्चों को होगा कोरोना, तो स्कूल होंगे जिम्मेदार

सीएम ने कहा, “चूंकि बच्चों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है, इसलिए हमें उनके लिए सावधान रहना होगा.” उन्होंने कहा कि लापरवाही की रिपोर्ट सामने आने पर शिक्षण संस्थान जिम्मेदार होंगे. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को विशेष टीम बनाने का भी निर्देश दिया और कहा कि शिक्षण संस्थानों का नियमित निरीक्षण करें.