इन जगहों पर हटाया जाएगा अतिक्रमण
समूची दिल्ली में 12 जगहों पर दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
- शाहीन बाग
- अब्दुल फज़ल एन्क्लेव
- ओखला
- तिलक नगर वेस्ट
- मदनपुर खादर ईस्ट
- जैतपुर
- सरिता विहार
- जसोला
- कंचन कुंज
- मधु विहार
- विष्णु गार्डनञ
- उत्तम नगर
मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) के सेंट्रल जोन में बुधवार से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, ओखला और शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए SDMC ने एक्शन प्लान जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को इशारा भी मिल गया है कि अतिक्रमणकारी अपना सामान समेट लें वरना सामान जब्त कर लिया जाएगा।
सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अधिकारियों के मुताबिक, चारों जोन में सड़क किनारे, फुटपाथ और फुटपाथ समेत सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान, नगर निकाय की टीमों ने सड़कों के किनारे लावारिस पड़े वाहनों को हटा दिया। मुख्य सड़कों से अवैध रूप से बनाए गए अस्थायी ढांचे को भी अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है।
नगर निकाय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार महीनों में इसने लगभग 623 किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हटा लिया है, फुटपाथ मुक्त कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में 66.4 किमी, नजफगढ़ क्षेत्र में 162.9 किमी, दक्षिण क्षेत्र में 288.8 किमी और मध्य क्षेत्र में 104.5 किमी सड़क मुक्त कर दी गई है।
राजपाल सिंह (निगम में स्थायी समिति के उप अध्यक्ष) ने बताया कि SDMC दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से यानी बुधवार से ही 13 मई तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का पहला चरण शुरू करेगी। इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा गया है।
इसके तहत दक्षिण दिल्ली नगर निगम ओखला इलाके में छह और शाहीन बाग में नौ मई को अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस दौरान बुलडोजर के जरिये ही सारे निर्माण हटाए जाएंगे।। कार्रवाई के दौरान फुटपाथ, पार्कों, सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन कर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी है।
सेंट्रल जोन के नगर निगम उपायुक्त ने दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है। सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार से 13 मई तक कार्रवाई होगी। जल्द ही अगले चरण का एक्शन प्लान भी तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा है, लेकिन दिल्ली के अन्य इलाकों में कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के तीनों नगर निगम रोजाना अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जैतपुर, मदनपुर खादर और सरिता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी में दक्षिणी-दिल्ली नगर निगम के मेयर और कमिश्नर ने निरीक्षण और सर्वे किया था।
यहां पर बता दें कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 20 अप्रैल को दक्षिण और पूर्वी निगमों के महापौरों को पत्र लिखकर अपने क्षेत्रों में रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा” किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। इस पर SDMC के मेयर ने कहा था कि जिन क्षेत्रों में भारी अतिक्रमण है, वहां यातायात जाम और अन्य मुद्दों पर लक्षित करने के लिए नियमित बैठकें की जा रही हैं।
इस दौरान एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने इशारा किया था कि जिन क्षेत्रों में अभियान चलाने की संभावना है, उनमें ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सड़कों और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना किसी भी निकाय का अनिवार्य कार्य है और एसडीएमसी द्वारा भी यही तरीका अपनाया जा रहा है।