येदियुरप्पा ने पत्रकारों को बताया कि सीनियर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय के मुताबिक ही लॉकडाउन को राज्य में फिलहार बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जारी लॉकडाउन अब 7 जून को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
इससे पहले कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32, 218 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 353 लोगों की और मौत भी इस महामारी से हो गई है। शुक्रवार शाम तक बेंगलुरु में ही 9591 नए मामले रिपोर्ट हुए।
येदियुरप्पा ने राज्य में लॉकडाउन में और सख्ती बरतने के संकेत देते हुए कहा, ‘हमें कई शिकायतें मिल रही हैं कि लोग सुबह 10 बजे के बाद भी बाहर घूम रहे हैं। हम लोगों को अब सुबह 9.45 बजे तक दूकानों से बाहर जाने और सभी दुकानों को 10 बजे तक बंद करने को कह रहे हैं।’
येदियुरप्पा ने साथ ही कहा कि अभी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। कर्नाटक में गुरुवार को 34,281 नए मामले सामने आए थे।
इस बीच कर्नाटक सरकार शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम एक बार फिर से शुरू करने जा रही है। सरकार ने टीकों की कमी के कारण पिछले हफ्ते इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण बंद करने का फैसला किया था।