- कर्नाटक विधानसभा में धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक, 2021 को आज पेश किया गया. इस विधेयक का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक संरचनाओं की रक्षा करना होगा.
विधेयक के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि हमने मंदिरों की रक्षा के लिए विधेयक पेश किया. हम सभी धर्मों के धार्मिक संरचनाओं की रक्षा करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक, 2021 को अगर हम और थोड़ा पहले पेश कर पाते तो बेहतर होता, हम कई मुद्दों से बच जाते. हम कर्नाटक सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं.