Latest News नयी दिल्ली पंजाब

कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, आरोपियों के पास से पिस्तौल, लोहे की दाह और एक गाड़ी बरामद


Hero Image
गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पुलिस।

फतेहगढ़ साहिब। गांव बदीनपुर में 2 अक्टूबर को कांग्रेसी नेता के बेटे तरनजीत सिंह निवासी मंडी गोबिंदगढ़ की हत्या के मामले में जिला पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

फतेहगढ़ साहिब में कांग्रेस पार्टी नेता के बेटे तरनजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धीरज बत्ता उर्फ धीरू अमनिंदर सिंह उर्फ प्रिंस संदीप बाक्सर और नीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल 2 लोहे की दाह और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है।

जिला पुलिस प्रमुख डाॅ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एस.पी. (जांच) राकेश यादव की देखरेख में सीआईए सहित विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसमें सीआईए सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़ और टेक्निकल सेल शामिल थे।