Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल के नजदीक धमाका देहमाजांग चौक पर विस्फोट के बाद मची भगदड़


  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के नजदीक धमाका देहमाजांग चौक पर धमाका हुआ. इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई.

Blast In Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक धमाका हुआ है. यह धमाका देहमाजांग चौक के नजदीक हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि घटना सुबह घटी. इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. तुलु न्यूज के मुताबिक ब्लास्ट के बाद वहां भगदड़ मच गई. माना जा रहा है कि सुबह का वक्त होने के कारण वहां पर लोग कम संख्या में मौजूद थे. ब्लास्ट की आवाज सुनते ही लोग वहां से इधर-ऊधर भागने लगे. धमाके को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

धमाके वाली जगह की घरेबंदी कर दी गई है और आम लोगों को घटनास्थल के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ब्लास्ट से होने वाले नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द यह पता लगा लिया जाए कि धमाके में किस संगठन के हाथ हैं.