News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कार चालक ने DCW चीफ स्वाति मालीवाल को 10-15 मीटर तक घसीटा, खिड़की में फंसा था हाथ


नई दिल्ली, । दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ रात करीब 3 बजे बदसलूकी की गई है। दिल्ली एम्स के सामने स्वाति मालीवाल को एक कार सवार ने करीब 15 मीटर तक घसीटा। स्वाति मालीवाल का हाथ  कार की खिड़की में फंस गया था। इसी दौरान कार चालक ने स्वाति को घसीटा। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर डीसीपी चंदन सिंह ने बताया कि हौज़ खास थाने से एक कॉल आया था। एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। गरुणा वैन की मदद से आरोपित को पकड़ा गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपित की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन भी किया था। मामले को लेकर FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी दौरान पुलिस ने बताया कि जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है वह स्वाति मालीवाल है।