News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्र ने SDRF से जारी किए 8873 करोड़ रुपए, कोरोना के खिलाफ जंग में किया जा सकेगा इस्तेमाल


  • देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को SDRF (State Disaster Response Fund) से 8,873 करोड़ रुपए जारी किए हैं. ये पैसा कोरोना की रोकथाम के उपायों के लिए 2021-22 की पहली किस्त है. केंद्रीय मंत्रालय ने इस दौरान आधिकारिक बयान में कहा कि वित्त विभाग की सिफारिश के तौर पर ये धनराशि जारी की गई है. आमतौर पर जून में एसडीआरएफ की पहली किस्त जारी की जाती है. कोविड संकट के चलते ये राशि पहले ही जारी की गई है.

बयान में कहा गया है कि कि जारी की गई राशि का 50 प्रतिशत तक 4,436.8 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कोविड रोकथाम के उपायों के किया जा सकता है. SDRF से मिली धनराशि का इस्तेमाल राज्य कोविड से संबंधित विभिन्न उपाय जिसमें अस्पतालों में वेंटिलेटर, एयर प्यूरिफायर, अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनेरेशन और स्टोरेज प्लांट, एम्बुलेंस सेवाओं को मजबूत करने में किया जा सकता है. कोविड केयर सेंटर्स में थर्मल स्कैनर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, टेस्टिंग लैब्स, टेस्टिंग किट, कंट्रोल रूम के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल हो सकता है.

देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,523 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है. वहीं देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 828, दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, कर्नाटक में 217, छत्तीसगढ़ में 269, गुजरात में 173, राजस्थान में 155, झारखंड में 120, पंजाब में 113 और तमिलनाडु में 113 लोगों की मौत हुई है.