News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट की अपील


  • देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. न सिर्फ आम जनता बल्कि नेता भी बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है.

जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मैं लक्षणों के साथ कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. जो लोग हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वो लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और अपना ख्याल रखें.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 1 मार्च को एम्स में कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी. 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ था. दूसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-59 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी.

मालूम हो कि सरकार की ओर से सोमवार को आधिकारिक ऐलान किया गया कि अब एक मई से 18 साल से ऊपर के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी.