- नई दिल्ली, । कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश के अंदर बहुत बड़े स्तर पर लोगों की नौकरियां गई हैं। Center For Monitoring Indian Economy के सीईओ महेश व्यास ने बताया है कि देश के अंदर कोरोना की दूसरी लहर में 1 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां गई हैं। इसके अलावा पिछले डेढ़ साल में 97 फीसदी परिवारों की इनकम में गिरावट आई है। महेश व्यास ने बताया है कि देश में मई 2021 के अंदर बेरोजगारी दर 12 प्रतिशत रही जबकि ये आंकड़ा अप्रैल 2021 में 8 प्रतिशत था। महेश व्यास ने लोगों की नौकरियां जाने का कारण पूरी तरह से कोरोना की दूसरी लहर को बताया है।
अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी तो आएंगी नौकरियां
महेश व्यास का मानना है कि ऐसा नहीं है कि ये हालात सुधरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि अब देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है तो ऐसे में अब उम्मीद है कि आने वाले समय में जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लौटेगी तो लोगों को रोजगार भी मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि CMIE के सीईओ ने बताया कि जिन लोगों की एक बार नौकरी चली जाती है, उन्हें फिर से रोजगार मिलने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जबकि अनौपचारिक क्षेत्र की नौकरियां जल्दी वापस आती हैं।
राष्ट्रव्यापी सर्वे में आए ये नतीजे
CMIE के सीईओ महेश व्यास ने बताया कि उनके संगठन ने अप्रैल महीने के अंदर एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण किया। इस सर्वे में 1.75 लाख घरों को शामिल किया गया। इस सर्वे में पिछले एक साल के दौरान आय सृजन पर एक संबंधित प्रवृत्ति को परखा गया। इस दौरान केवल 3 प्रतिशत परिवारों ने ही कहा कि आय में वृद्धि देखी गई, जबकि 55 प्रतिशत ने कहा कि उनकी आय में पिछले एक साल में गिरावट आई है।