सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, ‘देखिए, हमारे चेन्नई में बेहतर संपर्क हैं, इसलिए हसी और बालाजी दोनों को एक एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाने का फैसला किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर जरूरत पड़ी तो हमारे पास तैयार सुविधाएं हो. सौभाग्य से, उनमें कोई लक्षण नहीं है और दोनों ठीक हो रहे हैं. लेकिन हां, हसी को भारत छोड़ने से पहले निगेटिन रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा. जब हसी उड़ान भरने के लिए सुरक्षित होंगे तो हम एक चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करेंगे.’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ताजा बयान में कहा कि माइक हसी को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. वो फिलहाल अपने फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की निगरानी में हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ बीसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि हसी की सुरक्षित की वापसी हो सके.