- नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संबंध में बयान देकर कथित तौर पर लोगों के बीच भय पैदा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के कुछ दिन बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एकबार फिर राज्य सरकार पर कोरोना वायरस से मौत के वास्तविक आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है।
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला
कमलनाथ ने कहा, ‘आज इस कोरोना महामारी में मध्य प्रदेश में आंकड़े दबाने-छुपाने का काम किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पूर्व में कहा था कि कोरोना की इस दूसरी लहर में प्रदेश में 1.27 लाख लोगों के शव मुक्तिधाम-कब्रिस्तान पहुंचे हैं। लेकिन आज मैं प्राप्त जानकारी के आधार पर कह रहा हूं कि तकरीबन डेढ़ लाख शव मुक्तिधाम और कब्रिस्तान इस दूसरी लहर में पहुंचे हैं। मैं मानता हूं कि इसमें से 80 प्रतिशत शव कोरोना पीड़ितों के थे।’
कोरोना से मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल
कमलनाथ ने कहा, ‘वहीं, सरकार के आंकड़े आज भी हजारों में ही हैं।’ हालांकि, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मात्र 7,891 है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं यह मांग करता हूं तो मुझे देशद्रोही कहा जाता है और इनसे सवाल पूछो तो कहते हैं कि ये तो लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। जब मैं सच्चाई बोलता हूं तो मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा देते हैं।’