Post Views:
701
नई दिल्ली, । वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने कहा है कि भारत में सोने की खान से उत्पादन (gold mine production) 2020 में महज 1.6 टन था, लेकिन लंबे अंतराल में यह बढ़कर 20 टन प्रति वर्ष हो सकता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने भारतीय सोने के बाजार पर गहन विश्लेषण की एक सीरीज के हिस्से के रूप में Gold Mining in India शीर्षक से एक रिपोर्ट लॉन्च की है।
डब्ल्यूजीसी ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में सोने के खनन की एक बड़ी खदान है, लेकिन उद्योग का विकास कम निवेश से रुका हुआ है। भारत दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ताओं में से एक होने के बावजूद खनन बाजार छोटे पैमाने पर काम करता है और इसमें प्रवेश करना आसान नहीं है। 2020 में सोने की खदान का उत्पादन सिर्फ 1.6 टन था।