पंजाब में गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए भगवंत मान सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बंदूक रखने और उसके प्रदर्शन को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि बंदूक का ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। ऐसे गाने जो हथियार या फिर हिंसा को महिमामंडित करते हैं, उनपर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। इसके अलावा अब तक हथियारों के जितने भी लाइसेंस जारी किए गए हैं उनकी तीन महीने के भीतर ही समीक्षा की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि किसी को हथियार का नया लाइसेंस तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि डीएम व्यक्तिगत रूप से इसकी सिफारिश ना करें। इसके अलावा शादी या अन्य कार्यक्रमों में फायरिंग करना अपराध माना जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गन कल्चर पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर औचक जांच की जाएगी। इसके अलावा अगर कोई किसी समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच करता है तो पुलिस उसपर भी तत्काल सख्त कार्रवाई करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री मान ने मई में ही उन गायकों को चेतावनी दी थी जो कि अपने गानों में हथियारों या गन की बात करते थे। उन्होंने पंजाब में बंदूक कल्चर की निंदा की थी और कहा था कि अपने गानों के जरिए लोग समाज में शत्रुता और हिंसा को घोलने का प्रयास ना करें। उन्होंने कहा था कि पंजाबी गायक ऐसे गाने गाएं जिनसे पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत पर गर्व हो। भाईचारे, शांति और सौहार्द की भावना मजबूत हो। इसके अलावा सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और नवचेतना जगाने का प्रयास किया जा सके। बीते महीने पंजाबी गायक श्री बरार की गिरफ्तारी हुई थी। मुख्यमंत्री मान ने भी इस गिरफ्तारी का समर्थन किया था।
Related Articles
किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे गिराया जा सकता क्योंकि वह… बुलडोजर ‘इंसाफ’ पर सुप्रीम ने और क्या कहा?
Post Views: 110 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अपराधियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे ध्वस्त किया जा सकता है, क्योंकि वह आरोपी है। याचिका में बिना नोटिस घरों के गिराने का […]
Delhi: 16 सप्ताह का गर्भ गिराने के लिए नाबालिग लड़की ने दाखिल की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
Post Views: 370 नई दिल्ली, । दिल्ली हाईकोर्ट 14 साल की एक नाबालिग लड़की की याचिका पर सुनवाई करेगा। नाबालिग लड़की की यह याचिका 16 सप्ताह के गर्भ गिराने से जुड़ा है। 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी मां के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसने याचिका में 16 सप्ताह के गर्भ […]
Joshimath: मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में आपदा प्रभावित, पुख्ता बंदोबस्त
Post Views: 460 देहरादून: जोशीमठ आपदा प्रभावित इस समय राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रभावितों के रहने-खाने से लेकर शीत से बचाने हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जहां आपदा प्रभावित परिवारों के सदस्यों के रहने की व्यवस्था होटलों के अलावा राहत […]