तांबेपुर गांव निवासी राहुल सिंह ने बताया कि रविवार को गांव के बाहर स्थित मंदिर के पुजारी परशुराम दास की पुण्यतिथि है। इस पर भंडारे का आयोजन किया गया है। उसका भाई भोलू सिंह व गांव के लोगों के साथ वहां पर
तैयारी कर रहा था। जिस वक्त वह तख्त पर बैठकर सब्जी काट रहा था, उसी समय तीन लोग वहां पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पीछे से भाेलू सिंह को तमंचे से गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां पर मौजूद अन्य लोग भाग खड़े हुए।
घटना की जानकारी होते ही मृतक के स्वजन वहां पर पहुंच गए। स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों समेत तीन पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर स्वजन अड़े हुए हैं। एएसपी शिवराज, सीओ संजय तलवार सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंच गई है।