सकलडीहा। संत रविदास जंयती पर शनिवार को कस्बा में झांकी निकाली गयी। डा आम्बेडकर के प्रतिमा स्थल पर सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके मार्ग दर्शन में चलने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता के मिशाल है। इन्होंने समाज से जात पात, छूआ छूत और अमीर गरीब जैसी कुरूतियों को दूर करने में सार्थक योगदान रहा है। इसके पूर्व कस्बा के संत रविदास मंदिर से झांकी पूरे कस्बा में भ्रमण करते हुए डा० आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यपर्ण के बाद सभा के रूप में तब्दील होगया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी समाज में फैली ऊंच-नीच जैसे कुरीतियों की लड़ाई लड़ी। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी बसपा नेता अजय कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, संजय, उमा, रजिन्दर, चन्द्रमा प्रसाद, राजनाथ, कल्लू गौतम, सचनू राम, महेश्वर नाथ, विजय साहनी, महेन्द्र लहरी, प्रदीप, सुशील, हरिचन्द्र, पिंटू सहित अन्य मौजूद रहे।