सकलडीहा। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्वास दिल्ली की दो सदस्यी स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन सुबह दस बजे से तीन बजे तक सीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का मुल्यांकन किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीज सहित आपरेशन कक्ष आदि में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डाक्टरों की टीम मौजूद रहे। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले एक साल से स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हुई है। जिसकी जांच प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने किया था। इसी का मुल्यांकन करने के लिये दिल्ली की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्वास की दो सदस्यी टीम तीन दिवसीय जांच के लिये पहुंची है। दूसरे दिन एनक्वास की टीम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सकी सुविधा के बारे में क्रमश जानकारी लिया। इसके बाद ओपीडी, फार्मेसी, लैब, एक्सरे, ब्लड स्टॉक, ऑपरेशन रूम, डिलेवरी कक्ष और नवजात बच्चों का देखभाल और आपात कक्ष के चिकित्सकों से पूछताछ किया। इस बाबत सीएमओ डा० युगल किशोर राय ने बताया कि एनक्वास टीम के मुल्यांकन में सीएचसी का बेहतर परफारमेंस होने पर सीएचसी की चिकित्सकी सुविधा और बेहतर होगा। इस मौके पर एनक्वास टीम में डा० अजय कुमार सूद, डा० शांमघवाले पंडियन, सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, डा० एलबी शर्मा, डा० संजीव जायसवाल, डा० रश्मी सिंह, डा० मीना सिंह, डा० श्वेता गौतम, रजनीकांत राय, उपेन्द्र कुमार, राजेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
चन्दौली। इंडिकेटर्स संकेतकों की प्रगति को लेकर बैठक
Post Views: 429 चन्दौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में नीति आयोग के इंडिकेटर्स संकेतकों की प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने विभाग से संबंधित निर्धारित संकेतको में बेहतर प्रगति सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक […]
चन्दौली।आरपीएफ ने यात्री जागरुकता अभियान चलाया
Post Views: 529 मुगलसराय। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा-निर्देश पर रे०सु०ब० पोस्ट डी०डी०यू० के द्वारा यात्रियों के सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्लेटफार्मों, प्रतिक्षालय एवं ट्रेनों में यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से यात्रियों को टोल फ्री सहायता संपर्क संख्या-139 से अवगत कराते हुए रेल […]
चन्दौली। कच्ची दीवार गिरी, युवक की मौत
Post Views: 1,413 अलीनगर। थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में आवास के लिए नींव खोदते समय कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी आजाद बिंद 25 वर्ष को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला […]