चंदौली। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर एनडीए-2 के दो वर्ष पूरे होने पर रविवार को जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में विधानसभा साधना सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नियामताबाद विकास खण्ड के ग्रामसभा लौंदा व जलीलपुर, पड़ाव, कोविड मेडिकल किट का वितरण किया गया। साथ ही कैम्प के माध्यम से कोविड टेस्ट भी कराया गया। इस दौरान साधना सिंह ने कहा कि आप सब लोग कोविड.19 के सरकार द्वारा प्रदत्त अनुकरणीय निर्देश का पूर्णत: पालन करें जिससे आप के साथ.साथ सम्पूर्ण समाज एवम देश इस विछोभ से पूर्णत: सुरक्षित एवं संरक्षित हो सके और देश प्रगतिगामी हो। कोरोना महामारी काल में सतर्क रहें और सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन कर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, अमरदेव बिंद, राघवेंद्र सिंह, सोनू सिंह, बच्चु यादव, रामबाबू सोनकर, श्रीप्रकाश सिंह, अनुराग मौर्य, जयदीप तिवारी, रामशकल पटेल, सोहनलाल पटेल, विकास सिंह, दुर्गावती देवी, प्राची पासवान, महेंद्र यादव, रामनरेश, दशरथ विश्वकर्मा अन्य उपस्थित रहे।