मुगलसराय। नगर निकाय चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की भरमार लगी है। सभी अपने-अपने स्तर से फर्श से लेकर अर्श तक टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कोई व्यवहार व पैसा तो कोई पैसे के दम पर चुनाव जीतने का खांका खींचे हुए है। प्रत्याशी जनसमस्याओं पर कम टिकट पर अधिक बल दे रहे हैं। उन्हें पता है कि पार्टी से टिकट मिल गया तो पार्टी के नाम पर कोर मतदाताओं के साथ ही पैसा का समन्वय कर दिया जायेगा तो बाजी अपने पाले में आ सकती है। इसी फार्मूले को सभी प्रत्याशी अपना रहे हैं। इसमें कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिन्हें पार्टी से टिकट न मिलने पर पाला बदलने को भी तैयार हैं। वही वर्तमान पदास्थापित भी आगे चुनाव में फिर प्रत्याशी बनने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। छोटे से छोटे कार्यक्रम को भी छोडऩे के लिए तैयार नहीं दिख रहे। हालांकि कुछ वार्डो के आरक्षण को छोड़कर चेयरमैन पद के आरक्षण का मामला भी अभी लम्बित है जिससे वह पूरी तरह से खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि अंदरखाने में वह आगामी चुनाव को लेकर मंथन तेज कर दिये है। वह संभावित प्रत्याशियों की सूची भी बना रहे हैं। संभावना यह भी जतायी जा रही है कि इस बार चेयरमैन पद के लिए महिला आरक्षित हो सकती है। वही नगरवासी नगर व वार्ड के विकासों की समीक्षा करना भी करना तेज कर दिये हैं अब आने वाला समय बतायेगा कि चुनाव विकास पर होता है या कुछ और पैमाने प्रभावी हो जायेंगे। पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सड़क व नाली जैसी मूलभुत समस्याएं सुरसा की भांति मुंह बाये खड़ी हैं। लेकिन प्रत्याशी अपने ही रंग में रंगे हुए हैं।
Related Articles
चंदौली।समवर्ती सोशल आडिट टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न
Post Views: 470 धानापुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को एक दिवसीय महात्मा गांधी नरेगा योजना की समवर्ती सोशल आडिट टीम का प्रशिक्षण किया गया जिसमे कुल बत्तीस प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। बताया जाता कि उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराए […]
चंदौली। सपा सरकार में ही खुशहाल होगा यूपी:गार्गी
Post Views: 887 चंदौली। समाजवादी महिला सभा जनपद चन्दौली के बैनर तले विधानसभा चकिया में महिला सम्मेलन की गईं जिसकी मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल रही। संचालन श्रीमती कमला यादव ने किया। सम्मेलन में महिलाओं के बीच जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गांव में रहने वाली गरीब महिलाओं […]
चंदौली।कमलापति त्रिपाठी परिवार पर मुकदमा को लेकर विरोध
Post Views: 530 मुगलसराय। उ०प्र० कांग्रस कमेटी किसान प्रकोष्ठ पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष अकील अहमद बाबू के नेतृत्व में पूर्व विधायक राजेशपति त्रिपाठी व ललितेश त्रिपाठी के उपर लगाये गये फर्जी मुकदमें के खिलाफ कांग्रसजनों ने शास्त्री पार्क में धरना दिया। इस दौरान अकील अहमद बाबू ने कहाकि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आये दिन […]