दुल्हीपुर। क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल में शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी एवं यूकेजी के नन्हें-नन्हें बच्चों का दीक्षांत समारोह ड्रीम्स फॉर टुमॉरो हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास एवं जिम्मेदारियों का बोध कराना रहा उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ष्ठ अधिकारी वृन्द के स्वागत एवं सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए कक्षा एक के आद्या एवं समूह ने गणेश वंदना समूह नृत्य के साथ कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ किया। कार्यक्रम के मध्य विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने अपने प्रेरणास्पद विचारों से सभी को अभिसिंचित करते हुए कहा कि सफलता का कोई मंत्र नहीं है। यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है अत: परिश्रम से मत घबराओ विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य खुद तय करो और प्रयास करो, तुम गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे, झुकना मत लगातार चलते रहना लक्ष्य निश्चित तुम्हारा है। इस क्रम में कुछ चयनित अभिभावकों को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका श्रीमती मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी अतिथि अभिभावकगण शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने दिया।