चंदौली

चंदौली। जल जमाव से ब्लाक रोड पर चलना दुश्वार


सकलडीहा। विकास खण्ड मार्ग से तहसील, सीओ कार्यालय और कोतवाली तक जाने वाली मार्ग पूरी तहर क्षतिग्रस्त हो गयी है। सुबह से शाम तहसील और ब्लॉक जाने वाली महिलाये और ग्रामीण गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे है। शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की मुख्यमार्ग से लिंक होने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर है। लोगों के धरना प्रदर्शन के बाद भी सड़क निर्माण को लेकर अधिकारी कुम्भकर्णी नीद में है। ब्लॉक रोड से होकर छात्र, महिलाये, ग्रामीण, अधिवक्ता और अधिकारी तहसील, सीओ कार्यालय और थाने तक जाते है। इसके अलावा सकलडीहा पीजी कॉलेज मार्ग से होकर तहसील मुख्यालय, विद्युत कार्यालय और कॉलेजों तक छात्र व ग्रामीण जाते है। लेकिन पिछले कई माह से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, डेमोक्रेटिक बार के संरक्षक अजय कुमार सिंह, महामंत्री अजय रंजन, उपेन्द्र नारायण सिंह आदि अधिवक्ताओं ने चेताया कि शीघ्र क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त नही किया गया तो आन्दोलन किया जायेगा।