मुगलसराय। नगर के कैलाशपुरी-महमूदपुर, अलीनगर वार्ड ९, वार्ड नं ५ व परशुरामपुर सहित अन्य महालों सहित रेलवे के स्टेशन कालोनी, सेंट्रल कालोनी, शास्त्री कालोनी, टीआरएस शेड, पावर हाउस, प्लांट डिपो रेलवे हास्पिटल में जल भराव की समस्या हल्की सी बरसात होते ही उत्पन्न हो जा रही है। इसके निदान के लिए जमीनी स्तर पर आकलन करना होगा। लोगों का कहना है कि जल निकासी के लिए बने मुख्य नालों की समय से सफाई न होने के साथ ही जिन क्षेत्रों में नाली नहीं है या ध्वस्त है उस क्षेत्र में अब तक नही नाली बन सकी न ही रास्ता बना फलस्वरूप उस क्षेत्र के लोग लगातार पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या को झेलने के लिए लाचार व विवश हैं। इसी तरह रेलवे के उपरोक्त कालोनियों का है जहां बरसात होते ही भारी जल भराव हो जाता है। जिससे यहां रहने वाले हर वर्ष बरसात के समय भारी समस्या से जूझने को लाचार व विवश हैं। इस क्षेत्र की हालत तो यह है कि नाला के जर्जर हो जाने से घरों के अन्दर पानी रिसने लगता है। लेकिन आज तक उपरोक्त क्षेत्र के नालों के उपर बनी ध्वस्त पुलिया का जिर्णोद्घार नहीं किया गया। ना ही नालों को मानक के अनुरूप बनाया गया। लोगों का कहना है कि सम्बन्धित विभाग समस्याओं का गम्भीरता से अवलोकन कर कार्य करे तो निदान सम्भव है।
![](https://ajhindidaily.com/wp-content/uploads/2021/06/4-17.jpg)