चंदौली। बरसात की प्रतीक्षा करते करते लोग गर्मी से व्याकुल तो हैं की अब नर्सरी भी सुखने लगी है। मौसम विभाग शायद सटीक जानकारी दे पाने में असमंजस्य की स्थिति में आ गया है। जिससे लोग बादलों के धूप छाया को देखकर बरसात का अनुमान लगा रहे हैं। मंगलवार की दोपहर में भी बादल छाया जिससे लोग जल्द बारिश का अनुमान रहे हैं। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार एक तरफ जहां मौसम में गर्मी का इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। किसानों के धान के नर्सरी तैयार हो गई है तथा पानी का संसाधन न होने व बरसात ना होने के चलते धान की रोपाई प्रभावित हो गई है जिससे उनके भविष्य में मुश्किल बढ़ती जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो धान की रोपाई कर पाना संभव नहीं है। इससे भुखमरी बढ़ जाएगी अपना जीविकोपार्जन करने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। इस चिलचिलाती धूप में लोग पसीने से तरबतर हो गए। तापमान में इजाफा होने से देर शाम तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना कि आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं। 20 जून को प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के पश्चात दो तीन दिनों तक बारिश हुई लेकिन जुलाई के आगाज के साथ ही मानसून ने दगा दे दिया। पिछले एक पखवारे से लोग बारिश की आस में आसमान की ओर टकटकी लगाए है। लेकिन बारिश की बूंदे धरती पर आने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को भी सुबह सूरज की किरणों के धरती पर आते ही लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हो गए। दोपहर 12 बजे के बाद राह चलना दुश्वार हो गया। देर शाम तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है बारिश पर ही किसानों की नजरें टिकी हुई है। किसानों का कहना है कि जिस तरह से धूप निकल रही है और बेतहासा उमस भरी गर्मी पड़ रही है वैसे लगता नहीं है कि सावन का महीना है। यह मौसम जेष्ठ का दिखाई पड़ रहा है। जबकि लोगों को सावन में रिमझिम बारिश के फुहारे का आनंद लेते हुए दिखाई देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
Related Articles
चंदौली। ईवीएम व वीवी पैट की सुरक्षा अतिमहत्वपूर्ण:डीएम
Post Views: 510 चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिन्हित किए गए क्रिटिकल व संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करके व्यक्तियों से वार्ता कर स्थिति का मूल्यांकन कर लिया जाए। […]
चंदौली।अवैध वसूली को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक
Post Views: 740 चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में प्रवेश फार्म के नाम पर अवैध वसूली का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल गया। मामला कालेज परिसर से निकलकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू तक पहुंचा तो इस प्रकरण में कालेज कर्मियों की लापरवाही की शिकायत लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह […]
चंदौली।अच्छे प्रदर्शन पर छात्र को अधिकारी ने दिया प्रोत्साहन राशि
Post Views: 485 बबुरी। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा घोषित १२वीं के परीक्षा-परिणाम में विद्यालय के मेधावी छात्र गौतम मौर्य पुत्र रामनरेश मौर्य द्वारा जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय तथा एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को नकद ग्यारह […]