मुगलसराय। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संतोष खरवार ने बुधवार को नगर के वार्ड नं 23 कसाब महाल में बने इंटर लाकिंग, आरसीसी व सीवर लाइन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संतोष खरवार ने कहा कि पूरे नगर में सुंदरी करण व मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है और यह सुन्दरी करण का कार्य निरन्तर पचीसों वार्डो में जारी रहेगा। नगर को और स्वच्छ व सुंदर बनाना हमारा व आप सभी की जिम्मेदारी बनती है बस आप सभी का सहयोग निरन्तर इसी तरह हमे मिलता रहे। जिससे कार्य में और अधिक गति दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य पप्पू टीटी से चर्च स्कूल तक मोछू यादव के मकान तक जिंग-जाग इण्टर लॉकिंग व आर सी सी ह्यूम पाइप तथा सीवर लाइन का उद्घाटन किया गया है जिसके विस्तार में 993797 रुपये के लागत से किया गया है। उक्त अवसर पर स्थानीय सभासद मोहम्मद ईसा खा सहित वार्डवासियों ने चेयरमैन का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन के शुभ अवसर पर मोहम्मद ईसा खा सभासद, डॉ मुहम्मद उजैफा, आशा, प्रिंसपल अशोक सिद्धार्थ केशरवानी मीडिया प्रभारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।