धानापुर। स्थानीय विकास खंड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को सुबह 11 बजे से नैनों यूरिया पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे किसानों को नैनों यूरिया के प्रयोग के सम्बन्ध पर विस्तृत जानकारी दी गयी। किसान गोष्ठी का आयोजन सहकारिता मंत्री जे पी सिंह राठौर के निर्देश पर इफको के तत्वावधान में की गई। किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको ने कहा कि गोष्ठी का आयोजन जे पी सिंह राठौर सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर इफको द्वारा किया गया है। जिसमे किसानों की आय दो गुनी करने की योजना के तहत सहकारिता विभाग के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है । उन्होंने कहा कि नैनों टेक्नॉलाजी से निर्मित तरल यूरिया खेती के लिए वरदान साबित होगी। मात्र आधा लीटर की नैनों यूरिया की बोतल एक बोरी यूरिया के स्थान पर प्रयोग की जा सकती है। इसका फसल पर छिड़काव किया जाता है। ये मृदा एवं पर्यावरण की हितैषी है। इसके प्रयोग से उपज में उत्पादन अधिक वृद्धि होती है। गोष्ठी में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख धानापुर, अरविंद कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी सकलडीहा, मनोज कुमार सिंह, संजीव सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, शरद कुमार शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक धानापुर, शैलेन्द्र पांडेय, चिंटू पांडेय, नरेंद्र तिवारी, कमलकांत मिश्र, राम अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।