मुगलसराय। अग्निपथ योजना के विरोध से पांच दिन के बाद मंगलवार से स्टेशन पर दोपहर बाद यात्रियों के आवागमन से स्टेशन की रौनक बढऩे लगी वरना दोपहर से पहले सियापा छाया हुआ था। २१ जून को स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन हुआ। जिसमेें प्रमुख रूप से महाबोधि, पटना लोकमान्य तिलक, पटना जम्म्ूातवी, राजेन्द्र नगर राजधानी, सम्पूर्णक्रान्ती, पाटलीपुत्र संिहत १४ ट्रेनों के परिचालन की जानकारी मिली। ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों की दिक्कत कुछ कम होना शुरू हो गयी। अब आस जगी की धीरे-धीरे परिचालन पटरी पर आ जायेगा और यात्री अपने गंतव्य स्थान को रवाना होने लगेंगे । ट्रेनों के परिचालन में अवरोध से टिकट बिक्री पर भारी असर पड़ा। स्थानीय जंक्शन से आरक्षित व गैर आरक्षित सभी तरह के १७ जून से २० जून तक ४१ हजार से अधिक टिकट रद्द किये गये। जिससे लगभग ढाई करोड़ के राजस्व की हानि हुई। वैसे शहर अपने मिजाज के अनुरूप शांत रहा जिससे स्टेशन पर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। जबकि जीआरपी,आरपीएफ व लोकल पुलिस हर तरह से लैस होकर स्टेशन व बाहर चक्रमण करती रही। ज्ञातव्य हो कि भारतीय रेल में स्थानीय जंक्शन का अपना अलग ही महत्व है। जहां से प्रतिदिन लाखों यात्री गतंव्य के लिए रवाना होते हैं।
Related Articles
चन्दौली।तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए किसानों का दल रवाना
Post Views: 509 चन्दौली। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड एवं मानवीय दृष्टिकोण में संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी बाहुल्य ब्लाक नौगढ़ के ग्राम केसर एवं नुनहट के 25 किसानों का दल तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र, वाराणसी शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र […]
चंदौली। संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण को लेकर कमिश्नर गंभीर
Post Views: 549 चंदौली। आयुक्त वाराणसी मंडल व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को जनपद भ्रमण पर रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण व विकास कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। स्वास्थ्य एवं पंचायती राज […]
चंदौली। प्रधान ने गांव में कराया साफ-सफाई
Post Views: 636 चंदौली। इस समय कुछ दिनो से कोरोना बीमारी पर यूपी सरकार जिस तरह से कमर कस कर कार्य कर रही है। उसी का फल है की कोरोना मरीजो की संख्या अब पूरे प्रदेश मे कम हो गया और चंदौली जिले मे तीन दिनो तक लगातार दहाई से कम मरीज मिले यह सब […]