चंदौली। जनपद के उसरी ग्राम के निवासी प्रांजल पांडेय पुत्र लोलारक पांडेय को महामना मालवीय की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति व मुख्य अतिथि की उपस्थिति में प्रबंधन समाज कार्य विभाग संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त होने पर स्वर्ण पदक से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रांजय पांडेय जनपद का होनहार छात्र रहे हैं। इन्होंने हाई स्कूल में भी आदित्य नारायण इंटर कॉलेज विज्ञान वर्ग के छात्र के रूप में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। फिर बीटेक की पढ़ाई करने के बाद प्रबंधन के क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था। बताते चलें कि श्री पांडेय संयुक्त परिवार में सबसे छोटे भाई हैं। इनके बड़े भाई डॉ अभिषेक कुमार पांडेय द्वारा पंडित बच्चन जी महाविद्यालय का भी प्रबंधन किया जाता है। कहीं ना कहीं उनके प्रबंधन में श्री पांडेय का भी सहयोग रहता था। इसीलिए बीटेक की पढ़ाई के बाद श्री पांडेय प्रबंधन संकाय इनको स्वर्ण पदक प्राप्त होने के साथ ही साथ इनकी बहन डॉ प्रीति ओम पांडे जो कि वर्तमान में देवरिया में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं उनको भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दोहरी खुशी पर परिवार के सभी सदस्य गणों द्वारा उन्हें बधाई दी गई और गांव में भी सभी लोग काफी उत्साहित और खुश हैं।