चंदौली

चंदौली। बिजली समस्या को लेकर एक्सईएन से मिले अंजनी सिंह


धानापुर। समाजवादी चिंतक पूर्व सैनिक एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने भाजपा राज में जनपद के भीतर विद्युतीकरण में हुवी घोर अनियमितता को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण से मिलकर जनता के दु:खों को साझा करते हुए माँग किया कि मेरे क्षेत्र के विद्युत अनियमितताओं को जल्द दूर किया जाय। साथ ही कादिराबाद के ट्रांसफार्मर सिप्टिंग को धान कटते ही पूरा किया जाय अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया की विभाग अपनी ओर से उचित कार्यवाही करेगा और धान कटते ही कादिराबाद का ट्रांसफार्मर सिप्ट कर दिया जाएगा। श्री सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया कहा वर्ष २०१४ से मोदी जी के प्रथम कार्यकाल से ही चाहे राजीव गांधी विद्युत योजना का कार्य हुवा हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना का कार्य जिसमें घोर अनियमितता एवं बंदरबांट हुवा है। क्षेत्र के अकबालपुर पहाड़पुर कवई खरिहनिया, खड़ान, भदाहूँ, ओदरा, नौरंगाबाद, नई बस्ती सहित अन्य गाँवों में ग्रामीण सर्वे के मुताबिक कम खंभे लगाए गए तो कहीं कहीं खंभे तो लगा दिए गए परंतु आज तक तार नहीं लगाया गया। कहीं तार खंभे लगा दिए गए तो वहाँ आज तक ना ही ट्रांसफार्मर लगा ना ही कनेक्शन हुआ। कई गाँवों में कागजों में लोगों को बिजली कनेक्शन भी दे दिया गया है पर आज तक उन लोगों तक बिजली नहीं पहुँच पाई सपा नेता अंजनी सिंह ने कहा ग्रामीण भाजपा प्रतिनिधियों को वोट देकर आज तक अपने आप को कोस रहे हैं।