Uncategorized चंदौली

चंदौली। मतदान स्थल पर सभी तैयारियां हुई पूर्ण


सैयदराजा। बरहनी ब्लाक के नेशनल इंटर कालेज के प्रांगण में ब्लाक क्षेत्र के पोलिंग पार्टिंयों के लिए बीडीओ एम. पी. चौबे के नेतृत्व में टेण्ट, पेयजल एवं कुर्सियों आदि की सुनियोजित रूप से व्यवस्था की गयी थी। एकाउंटेण्ट जियालाल यादव द्वारा लोगों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा था। समस्याओं के त्वरित निस्तारण से संतुष्ट लोग व्यवस्था को लेकर लोग बीडीओ एम पी चौबे व एकाउंटेण्ट जियालाल यादव की प्रशंसा कर रहे थे।