चंदौली। चंदौली। क्षेत्र के दिघवट गांव में मंगलवार को रायल ताल में किसानों की जमीन के मुद्दे को लेकर पंचायत बुलाई गई। किसानों व राजनेताओं ने किसानों के हक के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में प्रशासनिक उपेक्षा व शिथिलता पर दुख व्यक्त किया। साथ ही आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की। पंचायत में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा है कि किसानों के हित का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार और उसके केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे जिला प्रशासन के इस फैसले के बारे में अपना वक्तव्य दें। जब किसान पिछले 100 साल से उस जमीन का मालिक है चकबंदी में जमीन के बदले उसको जमीन दी गई है तो वह उस जमीन को क्यों छोड़ेगा। जिला प्रशासन के किसान विरोधी इस फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी हर स्तर पर आंदोलन करेगी और किसानों को उनका हक दिलाएगी। सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिला हूं विधानसभा में भी आवाज उठाया हूं। जरूरत पड़ेगी तो सड़कों पर भी किसानों के पक्ष में खड़ा होकर लडूंगा। महापंचायत में मुख्य रूप से चंद्रशेखर यादव, उजागीर गोंड, केशव राजभर, महेंद्र राजभर, नफीस अहमद, सरवन राजभर, उमा सिंह, पप्पू, अवधेश राजभर, दिलीप पासवान, अनिल चौहान, शशिकांत भारती सहित इन गांव के ढेर सारे किसान इक_ा थे।
Related Articles
चंदौली। हर बूथ पर यूथ का सयुस ने किया एलान
Post Views: 457 चकिया। विधानसभा के केंद्रीय कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता में हर बूथ पर यूथ का एलान जन मन विजय अभियान की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। पिछड़े दलित का उत्पीडऩ […]
चंदौली।डबल इंजन की सरकार कर रही चौमुखी विकास: दिनेशलाल
Post Views: 476 सकलडीहा। आजादी के बाद देश का चौमुखी विकास डबल ईंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई है। अन्य सभी ने तो देश में परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिया। इससे देश और समाज का भला नही हुआ। उक्त विचार बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को आजमगढ़ […]
चन्दौली।धान खरीद केन्द्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण
Post Views: 337 सकलडीहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मनोज पाठक ने शुक्रवार को धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने खरीद केंद्र पर मौजूद किसानों से मिलने वाली सुविधाओं के बावत जानकारी ली। और क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। किसानों को अपनी उपज बिक्री […]