चंदौली

चंदौली। विकास के अधूरे सपने बच्चे करेंगे पूरे:सरस्वती


अलीनगर। मुगलचक स्थित शायर माता मंदिर प्रांगण में एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान रही। सर्वप्रथम नागरिकों द्वारा अस्वस्थ चल रही सरस्वती देवी चौहान के लिए शायर माता से प्रार्थना कर उनके स्वास्थ के लिए मंगलकामना की गईं। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा यह स्मरण किया गया कि जब सरस्वती देवी नगर चेयरमैन थी तो कई लाख रूपये खर्च कर नगरपालिका द्वारा इस मंदिर का सुंदरीकरण कराया गया था। उसके बाद से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज सरस्वती देवी और उनके पुत्र अमित को इस कार्यक्रम में पाकर जनता पुराने यादों से जुड़ गई हैं। इस अवसर पर जनता का यह स्नेह भाव देख पूर्व चेयरमैन ने भावुकता के साथ कहा कि आज मुझे लगा की अच्छा काम करने वाले का जीवनभर के लिए उनके परिवार के लिए एक अनमोल उपहार होता हैं। अपने खराब स्वास्थ का हवाला दे पूर्व चेयरमैन ने अपने पुत्र को संबोधित करते हुए कहा मैं आशा करती हूँ की मेरे अधूरे सपने मेरे बच्चे पूरा करेंगे और जनता के ऐसे प्यार का हकदार बनते रहेंगे। और हम जनता के हित में काम करते रहेंगे।