चंदौली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का जनपद में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 15 मई से 15 जून 2022 तक तंबाकू निषेध अभियान के रूप में मनाया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विश्व तंबाकू निषेध अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर वहां कोटपा अधिनियम-2003 के उल्लंघन के क्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर व्यापक रूप से छापामारी कर चालान की कार्यवाही करे। प्रभावी कार्यवाही हेतु टीमों में संबंधित तहसीलों के कर्मचारियों को भी शामिल करें। निर्देशानुसार विद्यालयों की परिधि के 100 गज के भीतर समस्त तंबाकू के दुकानों को अभियान चलाकर हटाया जाए। शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के उपयोग से होने वाली हानियों के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर, निबंध, प्रतियोगिता, गोष्ठी व रैली इत्यादि का आयोजन कराया जाए। तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर शिविरों, बैठकों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाए जाएं। जनपद के समस्त विभागों में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित निर्देश, पंपलेट, प्रचार-प्रसार सामग्री इत्यादि उपलब्ध करा दिया जाए। साइनेज, वॉल लेखन आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों एवं स्कूलों में जाकर तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के विषय में बताएं जागरूक करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में लोगों को बताएं। तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को तंबाकू छोडऩे के लिए काउंसलिंग करें। उन्होंने जनपद में तंबाकू निषेध को जन आंदोलन के रूप में चलाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
चदौली। रासेयो का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न
Post Views: 521 चहनियां। जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय द्वितीय शिविर आयोजित हुआ। जिसमें शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर सहित आसपास के मलिन बस्तियों में साफ सफाई किया साथ ही जन जागरूकता हेतु हाथ में नारे लिखे तख्तियां लेकर मारूफपुर, नदेसर, मझिलेपुर गांव होते हुए रैली भी निकाली। राष्ट्रीय […]
चंदौली।वीकेड लाकडाउन का नहीं हो रहा पालन
Post Views: 755 सकलडीहा। सप्ताह में दो दिन कोरोना कफ्र्यू है। इसके बाद भी चोरी छिपे दुकाने खोलकर बेचा जा रहा है। यही नही सकलडीहा अलीनगर तिराहा पर रोज की तरह सब्जी व्यवसाईयों के साथ मीठा, पान, वर्तन, कपड़ा सहित अन्य दुकाने खुली रही। जिसको लेकर लोगो मे दुकानदारो के प्रति नाराजगी रही। वही कोतवाली […]
चंदौली।डीएम ने निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशियों संग की बैठक
Post Views: 352 चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिला अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन लडऩे वाले समस्त उम्मीदवार उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ शाम 5 बजे बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों […]