चंदौली

चंदौली। शिक्षक दिवस के रुप में पूर्व राष्ट्रपति की मनी जयंती


चंदौली। भारत के पूर्व द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में विभिन्न विकास खंडो से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को मुख्य अतिथि सैयदराजा व मुगलसराय विधायक साधना सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य बिकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह के द्वारा 150 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सम्मानित शिक्षकों के शिक्षा के प्रति योगदान के लिए सराहना करते हुए भविष्य निर्माण में युवाओं को तैयार करने का आह्वान किया। वहीं विधायक साधना सिंह ने वर्तमान शैक्षिक परिवेश पर चर्चा करते हुए शिक्षकों की भूमिका में आने वाली चुनौतियों से निपटने का आह्वान करते हुए समाज निर्माण देश निर्माण में योगदान देने के लिए अपील किया। वही दूसरी ओर देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कपोजिट विद्यालय खुरूहुजा में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक साधना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंदौली के अध्यक्ष आनंद सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। बताया गया कि उन्होंने इस प्रकार अपना जन्मदिन राष्ट्रपति के रूप में नहीं बल्कि एक शिक्षक के रूप में मनाने के लिए लोगों से बच्चों से समाज से आवाहन किया था।