चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव में नियामताबाद, चंदौली, मुगलसराय, जिला चिकित्सालय चंदौली व चकिया की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एएनएम व आशा वाइज विस्तृत समीक्षा करते हुए लापरवाह आशा एवं एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने पर नियमताबाद एवं चंदौली के डीसीपीएम को कठोर चेतावनी के साथ ही अस्थाई रूप से वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य के मानिटरिंग में शिथिलता पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंदौली को भी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाए। डिलीवरी स्थलों व केंद्रों पर भोजन का मेनू अवश्य चिपकाया जाए। परिवार नियोजन के अंतर्गत कराई गई नसबंदी का भुगतान लाभार्थियों को समय से कराने के निर्देश दिए। भुगतान में अनावश्यक विलंब न किया जाए अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की निर्वाध एवं समय से सुलभता की स्थिति बनी रहे। सभी वाहनों की क्रियाशील रखने के साथ ही शत.प्रतिशत सूचनाओं पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। नगरीयप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पराहूपुर व महमूदपुर के प्रभारी चिकित्सक द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। कहा कि टीवी रोगियों को दी जाने वाली राशि का भुगतान भी समय से कराएं। जनपद में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण शत प्रतिशत कराया जाय। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। सपाईयों ने किया खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन
Post Views: 516 मुगलसराय। राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मेजर ध्यान चंद्र जी की जयंती के अवसर पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम इंडियन इंस्टीच्यूट कालोनी में मनाया गया। इस दौरान सपाईयों द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एवम केंद्र सरकार से मांग किया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान […]
चन्दौली। छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन व टैबलेट
Post Views: 400 इलिया। उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण योजना के तहत बुधवार को बरहुआ स्थित मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय में संचालित अध्ययन केंद्र उ० प्र० राजर्षि टंडन मु० वि० वि० प्रयागराज के बीए, एमए के छात्र छात्राओं को स्मार्ट […]
चंदौली।आयेदिन दलदल में फंस रहे वाहन
Post Views: 615 अलीनगर। क्षेत्र में पेयजल पाइप बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा बरती गयी लापरवाही का खामियाजा लोग आयेदिन भुगत रहे हैं। बताया जाता है कि क्षेत्र के वार्ड नं 9 में ठेकेदार द्वारा मार्ग खुदाई कर पेयजल पाइप बिछा कर मिट्टी डाल दिया गया है जहां पर दलदल हो गया है। जहां से […]