चंदौली। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र को विकसित आधुनिक विधानसभा बनाया जायेगा। उक्त बातें मंगलवार को सैयदराजा कस्बे में विशाल रोड शो करते हुए विधायक व भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने लोगों से कही। उन्होने आगे कहाकि विधान सभा को विकसित व आधुनिक बनाने के लिए मैने जो संकल्प लिया है उसी के तहत सैयदराजा में २५० करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण, १३२ केवीए का सबस्टेशन तथा राज्यस्तरीय संपर्क मार्गों व सड़क का जाल बिछाने सहित सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आधुनिक स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाओं से लैस कराया गया। पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को आधुनिक बनाया गया। सिंचाई की समुचित व्यवस्था हेतु नये नलकूपों व नहरों की व्यवस्था को आधुनिक बनाकर जन उपयोगी बनाया गया। उपरोक्त कार्यों से सैयदराजा विधान सभा को प्रदेश स्तर पर पहचान मिली। कुछ काम शेष रह गये हैं। आप सबके आर्शीवाद से सैयदराजा विधान सभा को उत्तर प्रदेश की सबसे विकसित विधान सभा बनाने का काम करूंगा। इसके पूर्व वे खरखोली, सिधना, भूजना, मनराजपुर, लोकमनपुर आदि गांवों में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया। उनके साथ चेयरमैन बिरेन्द्र जायसवाल, डा० एनपी सिंह, बबुआ जी, सुजितंिसह डाक्टर, शिवकुमार मौर्या, अमित अग्रहरी आदि लोग मौजूद थे।