चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा 10 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं में विशेष फोकस करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कर्मनाशा सैयदराजा रेल ऊपरगामी सेतु निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम वाराणसी को दिया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवन का अवशेष निर्माण कार्य को तेजी से गुणवत्ता पूर्वक शीघ्र पूर्ण कराएं जाने हेतु तथा परियोजना को हस्तगत कराने हेतु उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी, भदोही इकाई को निर्देश दिए। बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में समेकित पर्यटन विकास एवं मल्टीपरपस हॉल, पार्किंग, पानी टंकी व सांस्कृतिक पंडाल के कार्य की परियोजना की समीक्षा में उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी भदोही ईकाई की प्रगति असंतोषजनक प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए अवशेष समस्त कार्यों को अधिक मजदूर लगाकर परियोजना को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। यदि अग्रिम बैठक में प्रगति मे सुधार नहीं आएगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यशैली सुधारने और गंभीरता लाने के निर्देश दिए गए। शहाबगंज, लेवा, इलिया मार्ग पर कर्मनाशा नदी सेतु निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए माह के अंत तक पूर्ण किया जाय। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्किल डेवलपमेंट सेंटर कम निर्माण कार्य की गुणवत्ता हेतु उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी वाराणसी ईकाई को निर्देश दिए। मुजफ्फरपुर बिहार के पुनरुद्धार की परियोजना में यथाशीघ्र अधूरे कार्यों को पूर्ण कर अवगत कराने हेतु अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देश दिए। नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय आवासीय के निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने सीएण्डडीएस वाराणसी को दिया। कहा कि बैठक में संबंधित अधिकारीगण सभी परियोजनाओं का स्वयं निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।