चंदौली। जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े समस्त उत्तरदायित्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान दिवस, मतदान समाप्ति, बैलेट बॉक्स जमा करने आदि तक की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीका फुंडे ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारीगण नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अपने दायित्व से संबंधित समस्त जानकारियों से भलीभांति भिज्ञ हो जाएं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर लें यदि कहीं कोई शंका हो तो पूछकर समाधान कर ले। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं सौपे गए दायित्वों के विषय में जितनी स्पष्ट जानकारी होगी उतना ही कुशलता से चुनाव संपन्न होगा। कहा कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदेय स्थलों की चेक लिस्ट के अनुसार विद्युत, शौचालय, पेयजल, छाया, रास्ता रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं के विषय में रिपोर्ट उपलब्ध करा दे। जिन्होंने अभी तक बूथों का भ्रमण नहीं किया है वे तत्काल भ्रमण कर आज सायं तक प्रत्येक दशा में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जो भी छोटी.मोटी कमियां हो उन्हें अविलंब ठीक कराया जा सके। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से एक.एक कर समस्त बूथों के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
Related Articles
चंदौली। स्वामी विवेकानंद की १५९वीं जयंती मनायी
Post Views: 714 चहनियां। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बुधवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी। जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह तथा उप प्रधानाचार्य एसके मिश्र ने विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय के […]
चंदौली। गंगा डाल्फिन की रक्षा का दिलाया शपथ
Post Views: 323 चहनियां। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के नमामि गंगे के तहत गंगा डॉल्फिन संरक्षण दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा सेवा समिति बलुआ द्वारा पतित पावनी पश्चिम वाहिनी मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर हुआ। जिसमें गोष्ठी का आयोजन हुआ। गंगा डॉल्फिन संरक्षण गोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य हेतु गंगा सेवको और गंगा […]
चंदौली – नगर में फागिंग व मच्छरोधी दवा छिड़काव की मांग
Post Views: 419 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डोंमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जबकि नगरपालिका सभी वार्डाें में फागिंग कराने का दावा करती है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मच्छरों के रोकथाम के लिए किये जाने वाले उपाय व दवाओं के छिड़काव को लेकर केवल कोरम पूर्ति करने से […]