चंदौली। आईजी रेंज वाराणसी के सत्य नारायण शनिवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल समेत तमाम पुलिस अफसरों संग बैठक विधानसभा चुनाव-2022 प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस लाइन में एसपी समेत तमाम आला अफसरों संग बैठक कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदेय स्थलों, बूथों व सीपीएमएफ व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर, मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी, मुगलसराय, पंडित हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौली सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रेसवार्ता में आईजी के सत्य नारायण ने कहा कि जिले के अफसरों संग बैठक कर विधानसभा चुनाव.2022 के मद्देनजर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। चंदौली पुलिस की तैयारियों को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिए गए हैं। बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर दो कम्पनी सीआरपीएफ फोर्स प्राप्त हुई है। जिनसे नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रमण व कांबिंग कराई जाएगी। नक्सलियों व उनके मददगारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। ताकि चुनाव में किसी तरह की अप्रिय घटना चुनाव के समय न होने पाए। कहा कि विगत वर्षों में चंदौली के अलग.अलग थाना क्षेत्र के गांव व शहरी इलाकों में कहां.कहां कौन.कौन से अपराध हुए और उसमें संलिप्त अपराधी वर्तमान में कहां है पुलिस उसकी पूरी जानकारी रखे। जनपद पुलिस को असलहों का रिकार्ड खंगाले व उसे तय समय पर थानों पर जमा कराना सुनिश्चित करें। बताया कि चुनाव में कितने मोबाइल टीमें गठित करनी है उसकी रूपरेखा चंदौली पुलिस अभी से तैयार कर लें। उन मोबाइल दस्तों को किन.किन इलाकों में तैनात करना है उसके प्रभार क्षेत्र में कौन.कौन से बूथ आते है यह चंदौली पुलिस सुनिश्चित कर ले। जिससे की विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त कराया जा सके। इस दौरान एएसपी चिंरजीवी मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।प्रधान संघ के महेन्द्र अध्यक्ष, हमीदुल्ला बने महामंत्री
Post Views: 367 नियामताबाद। स्थानीय विकासखंड सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी प्रधानों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । तत्पश्चात प्रधान संघ का गठन किया गया जिसमें सभी नवनिर्वाचित प्रधानों की सर्वसम्मति से प्रधान भिसौड़ी महेंद्र यादव को प्रधान संघ का ब्लॉक अध्यक्ष चुना […]
चंदौली।महिला सशक्तिकरण को लेकर शिविर आयोजित
Post Views: 519 चंंदौली। श्रीमान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्थ महोदय जिला विधिक सेवाप्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर तथा अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव श्रीमान ज्ञान प्रकाश शुक्ल महोदय के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति/लीगल एड क्लीनिक चकियां के पारा विधिक स्वयंसेवकों ने ग्राम पचवनिया में महिला सशक्तिकरण के सम्बंध में शिविर का आयोजन […]
चंदौली।जयंती पर याद किये गये सुभाषचन्द्र बोस
Post Views: 410 चंदौली। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा भारत के मानचित्र के आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी […]