मुगलसराय। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र रितेश कुमार ने फिट इंडिया के तहत आईसीएसई नेशनल इंडिजिनियस गेम्स के कबड्डी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इससे जनपदवासियों में खुशी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने बताया कि फिट इंडिया के तहत भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद की ओर से उक्त कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बीते 8 से 10 जुलाई तक उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था। इसमें अंडर 17 में एसजी पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र रितेश कुमार ने उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग किया। जिसमें उसने स्वर्ण पदक हासिल किया। रितेश की सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सिर्फ शैक्षणिक ही नहीं बल्कि गैर शैक्षणिक गतिविधियों के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करता है। साथ ही विद्यालय में बच्चों के खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। रितेश की सफलता पर विद्यालय के खेल शिक्षक कृष्णकांत यादव, पुष्पा उपाध्याय, अविनाश सेठ, गौरव कुमार, श्रीप्रकाश, सरिता सिंह आदि ने खुशी जताई है।