चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सोमवार की देर रात को नगर पंचायत चंदौली स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान टायलेट, स्नानगृह, शौचालय, भोजन, सोने हेतु चौकी विस्तर आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। दीवार में सीलन लगें रहने पर गहरी नाराजगी जताई और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। टॉयलेट के अंदर दरवाजा नहीं रहने पर सख्त निर्देश दिया। कहा कि तीन दिन के भीतर दरवाजा लगवाकर फोटोग्राफ के साथ अवगत कराया जाय। गरीबों और निराश्रितों को सर्दी के मौसम में रैन बसेरा में बिजली, शुद्ध पेयजल, भोजन, टॉयलेट, शौचालय आदि की मूल भूत सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। साथ ही फस्ट एड किट जिसमें जनरल दवाइयां हो अनिवार्य रूप से रखी जाये। कोविड प्रोटोकाल का सख्त पालन किया जाए। फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों एवं अन्य लोगों को रैन बसेरा भी पहुंचाया जाय। ठण्ड से बचे रहने हेतु नगर में फुटपाथ पर रहने वाले आमजन को रैन बसेरा स्थलों की जानकारी दी जाय। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक से जिलाधिकारी ने भोजन के मीनू की जानकारी ली। कहा कि भोजन की गुणवत्ता सही रहे इसे निरन्तर सुनिश्चित किया जाय। समय-समय पर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश नगर पंचायत चंदौली के वरिष्ठ लिपिक को दिया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से उपस्थिति एवं रोस्टर ड्यूटी की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित कर कहा कि अन्य बाजारों के चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर अलाव जलाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों को कम्बल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत चंदौली के सामने तालाब में गंदगी रहने पर कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिया। तालाब के आसपास रहने वाले जिन लोगों का नाबदान का पानी तालाब में गिरते हैं उनको नोटिस जारी करते हुए पूरी तरह गंदा पानी गिराने हेतु प्रतिबंधित करने हेतु निर्देश दिए।