चंदौली

चंदौली।पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रबंधक


मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रबंधक स्व० मदन तिवारी की प्रथम पूण्य तिथि लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान में मनाई गयी । कार्यक्रम में स्वर्गीय तिवारी के संघर्षशील जीवन को सबने याद किया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री पी जी कालेज मुगलसराय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने मदन तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण किया और अपने वक्तव्य मे कहा कि मदन तिवारी एक संघर्षशील व्यक्ति थे और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। साथ ही समाज सेवा में भरपूर रूचि लेते थे। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह समाज हित को लेकर चिंतित रहते थे। वह लोगों को शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रेरित किया करते थे। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के वर्तमान प्रबंधक संदीप तिवारी प्राचार्य श्रीमती अनुरेखा मिश्रा, जयशंकर मिश्र, गुडडू तिवारी, राहुल सिंह, सुनील सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राम प्रकाश मिश्र, भोला यादव, अंकुर इत्यादि ने स्वर्गीय तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।