चंदौली

चंदौली।बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरुर


इलिया। डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती ग्रामसभा सलयां में डॉ अम्बेडकर पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बाबा साहब की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर आयोजित की गई। शहाबगंज सेक्टर न0 3 से जिला पंचायत सदस्य रतीश कुमार, समाजसेवी रमेश मौर्या, शैलेश मौर्या, विष्णुपुरवा ग्रामसभा के प्रधान पद प्रत्याशी रवि कुमार पुत्र नेहरू चौहान, इसके अलावा प्रधान पद प्रत्याशी वासुदेव चौहान और प्रधान पद प्रत्याशी बसंत चौहान आदि प्रमुख लोग थे। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के अध्यक्ष अरविंद कौशल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रहास कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कौशल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप, सूचनामन्त्री विवेक कौशल रहे। समिति के संरक्षक कन्हैया लाल ने कहा कि बाबा साहब ने हमे शिक्षित रहो, संगठित हो, संघर्ष करो का सूत्र देकर हमे समाज में सर उठाकर जीने का अधिकार दिये है। हमे उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। अन्य लोग जिनमें संरक्षक कन्हैया लाल, गंगा प्रसाद, श्यामबिहारी, लालबिहारी, जंग बहादुर, लालबिहारी, श्यामलाल, तुफानी, लोग मौजूद रहे। इसके अलावा गाँव के महेन्द्र प्रताप, अनिल, बबुआ, राहुल, विकास, सृजन, अभिनव, अविनाश, अनन्या, मयंक कौशल, श्रुति आदि मौजूद रहें।