चंदौली

चंदौली।मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर फ्लैग मार्च


चहनियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने चहनियां कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला । वही बैनर पोस्टर को उख?वाया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव महज दो दिन शेष रह गया है। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक दयाराम के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने चहनियां कस्बा सहित आसपास के इलाकों में मारूफपुर, रामगढ़, नैढी, टाण्डा, बलुआ आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एडिशनल एसपी दयाराम ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जनता मतदान निर्भीक होकर करे । जो गुंडे बदमाश है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उनका स्कैन कर दिया गया है। लाल पर्ची बांटी जा रही है। शांति भंग में भी कईयों के ऊपर कार्यवाही किया गया है। जो लोग चुनाव में जबरदस्ती वोट डलवाने या फिर उपद्रव करने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता, बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, मारूफपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह, एस आई रामचेत मिश्रा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।