चंदौली। रास्ता निर्माण व जल निकासी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर वार्ड के निवासियों का एक दल शनिवार को अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद से मिला। इस दौरान वार्डवासियों ने बताया कि पक्का मार्ग नहीं होने के कारण बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति कायम हो गयी है। नाली निर्माण के अभाव में बारिश व घरों का गंदा पानी रास्ते पर जमा हो गया है जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। यदि बबुरी रोड से कालोनी तक रास्ते का पक्कीकरण करने के साथ ही जल निकासी के लिए नाली का निर्माण हो जाए, तो हम सभी को काफी सहूलियत होगी। क्योंकि बारिश हो जाने के बाद बाइक, साइकिल व चार चक्का वाहनों के आने.जाने का रास्ता पानी में डूब जाता है। ईओ ने भरोसा दिया कि बजट आते ही रास्ते का निर्माण करा दिया जाएगा। इस अवसर पर हरिद्वार सिंह, प्रमोद मौर्या, लारेंस सिंह, संतोष सिंह, प्रिया मौर्या, मनोज मौर्या, दीनानाथ सिंह, मनीष सोनकर आदि उपस्थित रहे।