चंदौली

चंदौली।विकास प्राधिकरण के सदस्य का स्वागत


मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला का स्थानीय भीमार्ट पर भव्य स्वागत किया गया। श्री भोला सड़क मार्ग से चहनियां में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। भीमार्ट पर उनके वाहनों का काफिला रुकते ही एसोसिएशन के लोगों ने उन्हे फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान चंधासी कोल मंडी के चहुंमुखी विकास के बाबत व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि कोल मंडी व्यवसाय से अच्छा-खाशा राजस्व शासन को जाता है। इसके बावजूद कोल मंडी के विकास के बाबत शासन द्वारा कोई ठोस पहल अब तक नहीं किया गया। मंडी में पेयजल, साफ-सफाई, सड़क, विद्युतीकरण सहित मजदूरों के अन्य सुविधाओं के बाबत कुछ नहीं किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया ने भी मंडी के विकास के लिए एक प्रस्ताव बीडीए सदस्य के समक्ष रखा। इस अवसर पर अशोक कन्नौजिया, अभिषेक सिंह, विक्की जुनेजा, हरिहर सिंह, राजेन्द्र यादव, सहित समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी लल्लू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।