चंदौली

चंदौली।सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर करायें एफआईआर


चहनियां। चलो चन्दौली प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत जमालपुर में जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम मनोज पाठक ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराकर कार्यक्रम की शुरुआत कराया। इस दौरान उन्होंने पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, आयुर्वेद विभाग, आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण व बाल पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवार कल्याण विभाग, टीकाकरण कार्यक्रम, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग सहित चौबीस विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों कर्मचारियों से लाभान्वित होने वाले लोगों के बारे में चर्चाएं किया। ग्राम प्रधान द्वारा चक मार्ग व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत सुनकर उन्होंने लेखपाल को ऐसे लोगों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं कृषि विभाग को गांव में तीन दिन कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर कम राशन की शिकायत पर आपूर्ति विभाग के नीरज को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने हैण्डपम्प रीबोर, पेन्शन बनवाने, नाली निर्माण व साफ.सफाई को लेकर शिकायतों का अम्बार लगा दिया। जिससे एकबारगी स्थिति असहज हो गयी। चौपाल में समाप्ति के समय पर पहुंचे एसडीएम के सामने जन समस्याओं से जुड़े प्रश्नों की झड़ी ग्रामीणों ने लगा दी। जिसपर एसडीएम ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निदान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ प्रमोद गुप्ता, डा० मनोज यादव, एडीओ समाज कल्याण सौरभ यादव, सेक्रेटरी विद्या यादव, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह, श्रवण यादव, बनफल यादव, शिक्षक ओमप्रकाश यादव, डा दिनेश यादव, लेखपाल अशोक यादव, सीएचओ बृजभान, एएनएम दीपा पांडेय सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन टीए दीनानाथ यादव ने किया।