चंदौली

चदौली। ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


चदौली। जनपद के नौ ब्लाकों पर ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न ब्लाकों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार विकास खण्ड बरहनी के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार की पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे नेशनल इण्टर कालेज के सभागार में रखा गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक के मौजूदगी मे चंदौली कृषि उप निदेशक ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुनीता सिंह का शपथ ग्रहण कराया उसके बाद सभी बीडी सी सदस्यो को शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास चाहती है किसी के साथ कोई भेदभाव नही करती। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुनीता सिंह ने शपथ लेने के बाद कहा की अपने ब्लाक का विकास करूगा। शपथ ग्रहण के पश्चात ब्लाक सभागार मे क्षेत्र के विकास के लिए सभी बीडीसी सदस्यो के साथ प्रथम बैठक की गयी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ब्लाक प्रमुख पति महेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान दुखहरण राय, मंगला राय, डा राम जनम मौर्या, राजेश तिवारी उर्फ विक्की, अखिलेश सिंह, प्रधान आलोक कुमार चौहान, मृत्युंजय सिंह, दीपू शैलेन्द्र सिंह, लब्बी राय, सोनू सिंह, संजय मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सेकेट्ररी महेन्द्र सिंह ने किया। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय खण्ड विकास सभागार मे घोर लापरवाही के बीच ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण दिलाने का कार्य खण्ड विकास अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने किया। सर्व प्रथम खण्ड विकास अधिकारी ने ब्लाक प्रमुख अरूण कुमार जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रमुख अरुण जायसवाल ने क्षेत्र में विकास कराने आश्वासन दिया । इस अवसर पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, एडीओ पंचायत इंद्र भूषण दूबे, बनवारी पाण्डेय सहित सैकड़ो क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक परिसर में मंगलवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह समपन्न हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ गुलाब चन्द्र सोनकर, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ कॉपरेटिव अभिषेक सिंह, आलोक पांडेय, सहित अन्य मौजूद रहे। शहाबंगज प्रतिनिधि के अनुसार नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने विकास खंड सभागार में मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र सिंह मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके पश्चात ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी। शपथ के बाद ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। मनरेगा, ग्रामीण आवास, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राज्य वित्त व केन्द्रीय वित्त के बारे में चर्चा किया गया। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव को पद और गोपनीयता के अतिरिक्त संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण के उपरांत खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह ने निर्वाचित अ_ासी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सामूहिक निर्णय के साथ में विकास कार्यों को गति देंगे शपथ ग्रहण के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ कुंदन गोंड, एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार, वरुण सिंह, देवेंद्र भारती, संतोष, नवीन सोनकर, अनिल कुमार आदि रहे।