चंदौली

चन्दौली। एसडीएम ने चकबंदी को लेकर ग्रामीणों संग की बैठक


चहनियां। टांडाकला में बाधित चकबन्दी प्रक्रिया के कारणों को जानने के लिए गुरुवार को सकलडीहा एसडीएम मनोज कुमार पाठक व बन्दोबस्त अधिकारी चन्दौली रविन्द्र सिंह ने ग्रामीणों संग बैठक कर प्रक्रिया में आ रही अड़चनों व शिकायतों को जाना। इस दौरान जुटे ग्रामीण दो धड़ों में बंटे नजर आये। कुछ चकबन्दी के पक्ष में तो कुछ विरोध में बोल रहे थे। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत टांडाकला में सन् 2002 से चकबन्दी प्रक्रिया लम्बित है। बीच बीच में कई बार अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया आगे बढाने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे उनकी एक न चली और अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। उसी विरोध को जानने के लिए अधिकारी द्वय पंचायत भवन टांडाकला में पहुंचकर ग्रामीणों संग बैठक कर उनकी राय जानने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीण धीरेंद्र सिंह ने चकबन्दी प्रक्रिया का समर्थन करते हुए गांव में खेल मैदान, तालाब, होलिका दहन, ज्यूतिया पूजन, धोबी घाट व कब्रिस्तान आदि के लिए जमीन उपलब्ध न होने की बात कही साथ ही बताया की जमीन की अनुपलब्धता के कारण करीब सौ परिवार को निकलने के लिए रास्ता नसीब नही है तो वहीं रामजी सिंह ने चकबन्दी के दौरान जमीन कटौती का हवाला देते हुए विरोध जताया। इसी बीच रामा यादव, फूलचन्द प्रजापति, राधे यादव, अकलू यादव आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ऐसे कुछ लोग जो गांव छोड़कर चले गये है या वो इतने कमजोर है कि उनकी जमीन पर गांव के कतिपय मजबूत प्रकार के लोगों का कब्जा है। उक्त जमीन हाथ से निकल जाने के डर से कुछ लोग चकबन्दी प्रक्रिया का विरोध कर रहे है।