मुगलसराय। नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने पुत्र अमित सिंह चौहान एवं पुत्र वधू जुली सिंह चौहान को राष्ट्रसेवा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होने नगर के समस्त लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद से नगर की सेवा करने का जो अवसर मिला था उसका बखूबी निर्वहन किया जिसकी चर्चा आज भी की जाती है। उन्होने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की कार्यकर्ता बनकर देश की सेवा करना किसी के लिए भी गर्व की बात है। भाजपा के अलावा कभी कही और संतुष्टि नहीं मिली। पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित है। परंतु मेरे इस संकल्प के आगे मेरा खराब स्वास्थ्य आड़े आ रहा है। इसलिए मैं चाहती हूँ की मेरे उत्तराधिकारी के रूप में पुत्र अमित सिंह चौहान और मेरी पुत्र वधू जुली सिंह चौहान पार्टी के जिम्मेदारियों को मेरी निष्ठा का आदर देते हुए आगे बढ़ाए। इस दौरान अमित सिंह चौहान ने कहा कि मै पूरी निष्ठा के साथ मां द्वारा सौपीं गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा।